Best Quotes in Hindi
1- अब अगर अपनों को भी समझाना पड़े और सफाई देनी पड़े तो फिर वह अपने कैसे 💔
2- आज फिर उन्हें कटघरे में बुलाया जाएगा उनकी हर बात को मान लिया जाएगा हमारे हर बात को काट दिया जाएगा मेरे हर तर्क पर कुतर्क किया जाएगा और फिर क्या यह दिल का कटघरा रहा है फिर से उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया जाएगा💔
3- अब किसी के पास फुर्सत कहां जो बैठे और दो बातें कर ले
4- तुम्हें तुम्हारी जीत प्यारी हम तो तुम से हार कर ही खुश हैं
5-जिस दिन तुम्हारे बिना बोले वह समझ जाए तो समझ जाना कि वह समझदार हो गया
6- अक्सर लोग बेवकूफ कहते हैं मुझे अगर बातों को छुपाना और उन्हें गोल गोल बताना समझदारी है तो यार मैं बेवकूफ ही ठीक हूं
7- यार बहुत मतलबी है यह दुनिया यहां लोग दिल से नहीं दिमाग से काम करते हैं
8- कहना आसान है निभाना नहीं
प्यार है जनाब कोई मजाक नहीं
9-प्यार सबसे करो पर वापस पाने की उम्मीद ना करो क्योंकि दर्द प्यार नहीं वह उम्मीद देती है
10- दर्द की बात मत करो जिसने भी दिया बेमिसाल दिया है 💔
0 Comments