Top 10 best Quotes of all time

Top 10 best Quotes of all time

1-मंजिलों के चक्कर में राहों का मजा क्यों छोड़ रहा है मुसाफिर ❤️
2-जब खोने की नौबत आती है
तब पाने की कीमत समझ आती है
3-बुरा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट जाता है।
4-दर्द की बात मत करो जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया
5-हर एक की सुनो , हर एक से सीखो
  क्योंकि हर कोई सब कुछ नहीं जानता
  लेकिन हर एक कुछ ना कुछ जरूर जानता है।
6-हमेशा दिलदार नहीं कभी-कभी दोस्त भी बदल जाते है।
7-सब के हिसाब से बदलने से अच्छा है कि अपने हिसाब से सब को बदल दो।
8-जो सब का हो जाए वह किसी एक का कभी नहीं हो सकता।
9-उन्हें खुद से फुर्सत मिले तब तो हमारे बारे में सोचे।
10- अक्सर तन्हा रह जाते हैं वह लोग जो सोचते हैं कि मेरे बदलने से उसे फर्क पड़ेगा।


Post a Comment

0 Comments