Top 10 Quotes
1-उम्मीद सिर्फ खुद से रखो क्योंकि दूसरों से रखोगे तो टूट जाएगी।
2-अपनी मुसीबतों में हर एक को आजमाओ, अपने और गैरों पता खुद ही चल जाएगा।
3- चाहत की बात मुझसे मत करो क्योंकि मैंने उसे जितना चाहा है कोई सोच भी नहीं सकता।
4-तेरे साथ की हर बात , बेमिसाल है।
5- साथ अपना जन्मों का है ,किसी के कहने से इस पर आच भी नहीं आएगी।
6-यह दुनिया भी उसे ही रुलाती है जिसके पास आंसू साफ करने वाला कोई नहीं होता।
7-ना जाने किस बात पर इंसान को नाज है, जो आखिरी सफर में भी दूसरों का मोहताज है।
8-रोती हुई आंखें कभी झूठ नहीं बोलती क्योंकि आंसू तभी आते हैं जब दर्द किसी अपने ने दिया हो।
9-मत डर अंधेरों से ओ रात के मुसाफिर की रख हौसला कल फिर नई सुबह होगी।
10-तुम्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं तुमने कह दिया और मैंने मान लिया।
0 Comments